-
Advertisement
कार में AC की फुल स्पीड रखने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, गर्मी से मिलेगी तुरंत राहत
देश के कई हिस्सों में आजकल गर्मी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। गर्मियों के मौसम में सफर करने में काफी परेशानी होती है। हालांकि, गाड़ी में एसी (AC) ऑन करने से थोड़ी राहत मिल जाती है। आज हम आपको कार में एसी को सही तरीके से इस्तेमाल करने की कुछ टिप्स बताएंगे।
ध्यान रहे कि कई बार ऐसा होता है कि कार में जब एसी चालू करते हैं तो वे ठंडी हवा तो देता है पर पूरी तरह से कार को ठंडा नहीं कर पाता है। बता दें कि कार में एसी चालू करने के तरीके पर ध्यान देने से कार पूरी तरह से ठंडी हो जाएगी और आपको गर्मी से भी राहत मिलेगी।
धूप ना पार्क करें कार
गौरतलब है कि धूप में खड़ी कार (Car) जल्दी ठंडी नहीं हो पाती है इसलिए ध्यान रहे कि कभी भी गाड़ी को धूप में पार्क ना करें।
गर्म हवा निकालें बाहर
ध्यान रहे कि कार का एसी ऑन करने से पहले कार के अंदर से गर्म हवा को बाहर निकालें। इसके बाग एसी ऑन कर दें। ऐसा करने से कार जल्दी ठंडी हो जाएगी।
खिड़कियां रखें बंद
कार की कोई भी खिड़की को खुला ना रखें। ऐसा करने से कार में गर्म हवा गाड़ी के अंदर आ जाएगी, जिससे गाड़ी ठंडी नहीं होगी।
फैन की स्पीड रखें कम
ध्यान रहे कि कार में फैन की स्पीड कम रखें। ऐसा करने से कार की कूलिंग स्पीड अच्छी होगी।
समय-समय पर कराएं सर्विस
जैसा कि हम जानते हैं कि कार एसी का इस्तेमाल पूरे साल नहीं होता है। ऐसे में एसी पर धूल मिट्टी जमा हो जाती है। एसी को धूल मिट्टी से बचाने के लिए समय-समय पर एसी की सर्विस करवाएं।
बदलें एयर फिल्टर
बता दें कि कार के केबिन में हवा एयर फिल्टर (Air Filter) से जाती है। इस कारण फिल्टर धूल-मिट्टी से जाम हो जाता है। वहीं, अगर फिल्टर जाम हो जाएगा तो गाड़ी के अंदर हवा नहीं आएगी, जिससे की एसी की कूलिंग पर भी असर पड़ेगा। एसी की कुलिंग को बरकरार रखने के लिए एयर फिल्टर के समय-समय पर बदलते रहें।
रिसर्क्युलेशन मोड करें ऑफ
कार चलाने से पहले कार का रिसर्क्युलेशन मोड ऑफ कर दें। ऐसा करने से कार में मौजूद गर्म हवा बाहर निकल जाएगी। इसके बाद जब कार में ठंडी गवा आ जाए तो रिसर्क्युलेशन मोड ऑन कर दें। ऐसा करने से एसी बाहर की हवा लेना बंद कर देगा और कार के अंदर ठंडक हो जाएगी।
यह भी पढ़े:आर्थिक फ्रॉड करने वालों का बनेगा कोड, आधार और पैन से होगा लिंक