-
Advertisement
किसी और के खाते में ट्रांसफर हो गए हैं पैसे, ऐसे वापस मिलेगी पूरी रकम
आजकल मोबाइल बैंकिंग का जमाना है। ऐसे में कई बार हमसे गलत खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं और हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक काम की खबर लेकर आए हैं। आज हम आपको बताएंगे कि अगर कभी गलती से आपसे दूसरे किसी खाते में पैसे ट्रांसफर (Money Transfer) हो जाएं तो आप अपने पैसे कैसे वापस पा सकते हो।
यह भी पढ़ें-UPI ऐप की मदद से ATM से निकाल सकते हैं पैसे, बस करना होगा ये आसान काम
बता दें कि आप अपने पैसे आसानी से वापस पा सकते हो। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। ध्यान रहे कि गलत खाते में पैसे ट्रांसफर होने की जानकारी तुरंत पुलिस और कस्टमर केयर को दें। वहीं, अगर बैंक आपसे ई-मेल पर सारी जानकारी मांगे तो उस ई-मेल में बैंक को ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी यानी ट्रांजेक्शन की तारीख और समय, अकाउंट नंबर आदि दें।
यह भी पढ़ें- अब बिना लिंक खोले मिलेगी सारी जानकारी, जल्द आएगा व्हाट्सएप का ये नया फीचर
जानकारी के अनुसार, पैसे वापस आने की प्रक्रिया में कम से कम दो महीने तक का समय भी लग सकता है। हालांकि, तब तक आप ये पता करवा सकते हैं कि किस शहर की किस ब्रांच के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है। इससे आपको गलत खाते वाले खाताधारक की सूचना भी मिल जाएगी। इसके अलावा आप कानून का सहारा भी ले सकते हैं। अगर वे व्यक्ति जिसके खाते में गलती से पैसा ट्रांसफर हुआ है, वो पैसा लौटाने से इनकार करता है तो आप उसके खिलाफ कोर्ट में केस भी दर्ज कर सकते हैं।