- Advertisement -
जैसा की हम सभी जानते हैं कि एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए हमें एटीएम कार्ड की जरूरत पड़ती है। कई बार ऐसा भी होता है कि हम अपना एटीएम कार्ड (ATM CARD) अपने साथ ले जाना भूल जाते हैं और फिर हमें पैसे निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। अब आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से कैश निकाल पाएंगे।
बता दें कि कुछ समय पहले ही इस फीचर की घोषणा की गई थी, जिसे लेकर अब एनसीआर कॉरपोरेशन सभी एटीएम को अपग्रेड कर रहा है। मशीन अपग्रेड होने के बाद आप यूपीआई ऐप के जरिए इंट्रॉपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (Interoperable Cardless Cash Withdrawal) (ICCW) कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक से रजिस्टर्ड होना जरूरी है। इस फीचर के तहत अभी आप 5 हजार से ज्यादा रुपए नहीं निकाल पाएंगे। इसके अलावा एटीएम मशीन में ये फीचर इनेबल्ड होना जरूरी है।
डेबिट कार्ड के बिना एटीएम से कैश निकालने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में कोई भी यूपीआई ऐप यानी गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, व्हाट्सएप पे और अमेजन पे डाउनलोड कर लें। इसके बाद एटीएम में जाकर विड्रॉ कैश पर क्लिक करें, जहां आपको यूपीआई का विकल्प आएगा और उस पर क्लिक करते ही आपको एटीएम स्क्रीन पर क्यूआर कोड दिखाई देगा। इसके बाद अपने फोन में यूपीआई ऐप खोलकर इस क्यूआर कोड को स्कैन करें और एटीएम मशीन में विड्रॉ अमाउंट डालें। फिर इसके बाद प्रोसेस्ड पर क्लिक करें और अपना यूपीआई पिन डाल दें। ऐसा करने के बाद आप बिना एटीएम के भी कैश निकाल पाएंगे।
- Advertisement -