-
Advertisement

ऐसे करें एग्जाम की तैयारी, नहीं भूलेगा याद किया हुआ कुछ, अच्छे अंक से होंगे पास
हर स्टूडेंट्स परीक्षा में टॉप करना चाहता है। बहुत सारे स्टूडेंट्स (Students) ऐसे होते हैं, जो कि दिन-रात मेहनत करके पढ़ाई करते हैं। हालांकि, बहुत बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट को याद करने के बावजूद भी चीजें भूल जाती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से परीक्षा में टॉप कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें:आईपीएस की ट्रेनिंग कर रहे थे कार्तिक, छुट्टी लेकर दिया एग्जाम और बन गए आईएएस
बता दें कि जब किसी भी किताब से पढ़ाई करें तो उसका अपनी भाषा में नोट्स जरूर बना लें। ऐसा करने से आपको लंबे समय तक याद रहेगी। आप चाहें तो चीजों को अलग तरीके से भी याद कर सकते हैं। ध्यान रहे कि माइंड मैपिंग (Mind Mapping) को टेक्निक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टेक्निक से याद की हुई चीज लंबे समय तक दिमाग में बनी रहती है।
सबसे आसान टेक्निक है कि कोई भी चीज पढ़ने के बाद दूसरों को पढ़ाएं। ऐसा करने से वो चीज आपको बेहतर तरीके से याद रहेगी। लंबे समय तक पढ़ी हुई चीजों का याद रखने के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर आपको कोई फॉर्मूला कठिन लग रहा है तो उसको बार-बार लिख कर प्रैक्टिस करें। ऐसा करने से पढ़ा हुआ आपको अच्छे से याद रहेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group