-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/06/car.jpg)
तेज धूप में पार्क कर रहे हैं गाड़ी, इन बातों का रखें खास ख्याल
गर्मियों के मौसम में अक्सर वाहनों में आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं। दरअसल, गर्मी के मौसम में धूप तेज होने के
कारण कार को काफी नुकसान होता है। धूप में कार पार्क से पहले हमें कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। हमें धूप में गाड़ी
पार्क करते वक्त गाड़ी में कुछ चीजें कभी भी नहीं रखनी चाहिए। आज हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद
से आप अपनी कार (Car) को सुरक्षित रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें-गाड़ी चलाते वक्त क्यों आती है नींद – वजह जानने के लिए करें क्लिक
गौरतलब है कि कई बार ऐसा होता है कि हमें गाड़ी को धूप में ही पार्क करना पड़ता है। जाहिर सी बात है कि उस समय
हमारी गाड़ी के सभी शीशे भी बंद होते हैं। धूप में खड़ी कार के शीशे बंद होने के कारण कार के अंदर गैस बन जाती है,
जिससे कार में आग लगने की आशंका काफी बढ़ जाती है। इस नुकसान से बचने के लिए हमें अपनी गाड़ी के शीशे एक इंच
तक खुले रखने चाहिए। गाड़ी के शीशे थोड़े खुले रखने से गाड़ी के अंदर बनने वाली गैस ऊपर उठकर खिड़की के जरिए बाहर
निकल जाती है।
इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान रहे कि अगर कभी आप धूप में गाड़ी खड़ी करके जा रहे हैं तो भूलकर भी उसमें लाइटर, डिओड्रेंट स्प्रे या उसके जैसी
कोई ज्वलनशील चीज ना रखें। दरअसल, गाड़ी के गर्म होने के बाद उसमें रखे लाइटर से आग लगने का खतरा काफी बढ़
जाता है। इसके अलावा गाड़ी में लैपटॉप, मोबाइल और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Electronic Gadget) भी नहीं रखना चाहिए। गाड़ी के गर्म होने के साथ-साथ ये भी गैजेट भी गर्म हो जाते हैं और इससे कभी भी विस्फोट हो सकता है।
बता दें कि गाड़ी धूप में पार्क करते वक्त बच्चों को गाड़ी में कभी भी लॉक करके ना जाएं। गर्मी से गाड़ी में गैस बन जाती है, जिसकी चपेट में आकर बच्चे बेहोश हो सकते हैं और उनकी जान भी जा सकती है। सबसे अहम बात गाड़ी में अगर तेज धूप पड़ रही है तो उस समय गाड़ी के अंदर पानी की बोतल ना रखें। दरअसल, धूप से प्लास्टिक की बोतल में बिसफेनोल ए और phthalates ऐसिड पानी में घुल जाते हैं जो कि शरीर के लिए हानिकारक माने जाते हैं।