-
Advertisement
बंगाणा पुलिस को मिली कामयाबी, 48 घंटे में पकड़ा टायर चोर गिरोह
ऊना। जिला ऊना के तहत बंगाणा पुलिस ( Bangana police) ने 48 घंटे के भीतर टायर चोर गिरोह का पर्दाफाश करके तीन आरोपियों की अरेस्ट( Arrest) करने में सफलता पाई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि उपमंडल बंगाणा में विभिन्न जगहों पर तीन दिन पहले रात के अंधेरे में तीन खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी( Tire theft) हुए थे। गाड़ी मालिकों ने पुलिस थाना बंगाणा में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा ने खुद मोर्चा संभालते हुए जांच कर रहे थे। गुरुवार सुबह टायर चोर गिरोह को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे पर कर रहे थे गलत काम, गांववालों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुनीश कुमार निवासी रायपुर, मनी राम निवासी लठियानी व राहुल निवासी रायपुर सुबह अपने ट्राले में प्याज भरकर जा रहे थे। शक होने पर ट्राले की जांच की, तो पाया कि चोरी हुए दो टायर ट्राले के पीछे लगाए हुए थे, जबकि अन्य छिपा कर रखे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्राले के जब्त कर लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा ने बताया कि आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। मामले की अब गहनता से जांच की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…