- Advertisement -
मंडी। हिमाचल (Himachal) के वरिष्ठ नेता पंडित सुखराम का अंतिम संस्कार कल 12 मई को मंडी में होगा। अंतिम संस्कार (Funeral) से पहले कल सुबह 11 बजे पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए मंडी (Mandi) शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर रखा जाएगा। इसके बाद हनुमानघाट स्थित श्मशानघाट (Graveyard) पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) के अंतिम संस्कार में सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) सहित बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता पहुंचेगे। अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पंडित सुखराम के बेटे अनिल शर्मा ने कहा कि आयुष शर्मा आज रात को मंडी पहुंचेंगे, जबकि उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान और अन्य लोग गुरुवार सुबह मंडी पहुंचेंगे।
सीएम जयराम ठाकुर शिमला से हेलीकॉप्टर से सीधा सुंदरनगर पहुंचेंगे। यहां से सीएम जयराम ठाकुर सीधा मंडी के लिए रवाना होंगे। मंडी के ऐतिहासिक सेरीमंच पर सीएम पंडित सुखराम के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देंगे।
- Advertisement -