-
Advertisement
हिमाचल में बारिश की तबाही, रामपुर में बादल फटा, 100 से ज्यादा सड़कें बंद
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून (South West Monsoon) ने तकरीबन पूरे राज्य में कोहराम मचा दिया है। शनिवार रात को मंडी और कुल्लू (Kullu) में तबाही मचाने के बाद मूसलधार बारिश ने शिमला (Shimla) और रामपुर (Rampur) में तहलका मचाया है। चैलचौक-जंजैहली सड़क के साथ ही सिरमौर और ठियोग में एनएच जाम हो गया है। राज्य की कुल 124 सड़कें ठप (124 Roads Blocked) हो गई हैं।
नाचन की ज्यूंनी खड्ड उफनकर नदी बन गई है। आसपास के नदी-नाले भी उफान पर हैं। भूस्खलन के कारण मंडी कुल्लू वाया कटौला-कटिंडी सड़क मार्ग गोडा फॉर्म (कमांद) के पास अवरुद्ध हो गया है।
पंडोह से पानी छोड़ा
पंडोह डैम (Pandoh Dam) के खतरे के निशान से ऊपर आने के बाद डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। रामपुर तहसील के सरपारा गांव में बादल फटने और भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति आ गई है। कई घरों को नुकसान पहुंचा है। पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश से कई हिस्सों में व्यापक क्षति हुई है। शिमला में सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी है। कांगड़ा में तेज बारिश से नालों का पानी लोगों के घरों में घुस गया।
यह भी पढ़े: सराज में बारिश का कहर- तुंगाधार में नाले में आई बाढ़, गाड़ियां बही, घरों को पहुंचा नुकसान
अगले दो दिन बहुत भारी
अगले दो दिन हिमाचल में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी है। 28 से बारिश की रफ्तार कुछ धीमी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। बरसात में नदी और नाले उफान में पर होते हैं। बरसात में नदी, नालों और खड्डों में डूबने के मामलों में बढ़ोतरी हो जाती है। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं। साथ ही लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने की घटनाएं भी होती हैं।