-
Advertisement
पर्यटकों की बस पलटी,15 गंभीर घायल-देखें video
बिलासपुर के साथ लगते होटल सागर व्यू के पास पर्यटकों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त। बस में थे 40 पर्यटक जिनमें से 15 को आई है गम्भीर चोटें। बताया जा रहा है कि यह बस मनाली से किरतपुर की ओर पर्यटकों को लेकर जा रही थी,जैसे ही सागर होटल के पास उतराई में पहुंची चालक ने बस के ऊपर से नियंत्रण खो दिया ओर बस सड़क पर जा पलटी। गनीमत यह रही कि बस खाई की ओर नही गिरी नही तो कोई बड़ा हादसा सुबह हो सकता था।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags