-
Advertisement
हिमाचल: जंगल में मिली पर्यटक की लाश, कुंए में व्यक्ति का शव बरामद; तीन की मौत
मनाली/ऊना/हमीरपुर। हिमाचल में सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गई। पहला मामला कुल्लू जिला के मनाली से सामने आया है। यहां मनाली के जंगल में एक पर्यटक की लाश मिली है। वहीं दूसरा मामला ऊना के अंब से सामने आया है। यहां एक 20 वर्षीय युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं तीसरा मामला हमीरपुर जिला से सामने आया है। यहां कुएं से एक लापता व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस ने तीनों ही मामलों में शव कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- लाहुल के कोकसर में लापता हुआ पर्यटक जोड़ा मनाली के होटल में मिला
पहला मामला कुल्लू (Kullu) जिला से सामने आया है। यहां ट्रैकिंग पर निकले एक पर्यटक (Tourist) की लाश मिली है। यह पर्यटक दिल्ली (Delhi) का रहने वाला था और हिमाचल घूमने आया था। इसी बीच यह मनाली (Manali) से ट्रैकिंग पर निकला था। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली का यह पर्यटक पुरानी मनाली के जंगल में ट्रैकिंग पर निकला था। लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। पर्यटक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
ऊना में युवती ने निगला जहर
वहीं दूसरा मामला ऊना (Una) जिला से सामने आया है। यहां पुलिस थाना अंब के तहत घेवट बेहड़ में 20 वर्षीय एक युवती ने जहरीला पदार्थ निगल (Poison) लिया। जिससे युवकी की तबियत खराब हो गई। परिजन उसे तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब ले आए। यहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया है। युवती ने जहर निगलने जैसा कदम क्यों उठायाए इसको लेकर अंब पुलिस जांच कर रही है। डीएसपी अंब (DSP Amb) देवराज ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कुएं में मिला शव लापता व्यक्ति का शव
इसी तरह से तीसरा मामला हमीरपुर (Hamirpur) जिला से सामने आया है। यहां जाहू बाजार में राम मंदिर के पीछे स्थित एक कुएं (Well) में व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान दीना नाथ पुत्र बेसरी राम निवासी गांव कोट (बल्ली) तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर उमर (39) के रूप हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान परिवार के सदस्यों ने की है। उन्होंने बताया कि दीना नाथ 19 अप्रैल से लापता (Missing) था और परिवार के लोग लगातार उसे ढूंढ रहे थे। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब खेत का मालिक काफी दिनों के बाद खेत में गया। वहां बने कुएं में झांक कर देखा तो वहां लाश (Dead Body) तैर रही थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। शव पूरी तरह गल चुका था और उसमें कीड़े पड चुके हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि डीएनए व पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page