-
Advertisement
लाहुल-स्पीति में अब बिना टैक्स नहीं मिलेगी एंट्री, साडा ने सिस्सू में लगाया वैरियर
रोहतांग। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति (lahul-spiti) में प्रवेश करने के लिए पर्यटक वाहनों (Tourist Vehicles) को अब टैक्स देना होगा। इसके लिए लाहुल-स्पीति प्रशासन ने मनाली की तरफ से टनल पार करते ही सिस्सू में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (Special Area Development Authority) (साडा) के तहत वैरियर स्थापित किया है। लिहाजा, जिला कुल्लू के मनाली में ग्रीन टैक्स बैरियर के बाद अब लाहुल.स्पीति में भी साडा टैक्स वसूला जाएगा। साडा के तहत एकत्र की जाने वाली राशि स्थानीय क्षेत्र में विकास और सुविधाओं पर खर्च की जाएगी। अटल टनल रोहतांग (Rohtang) के बनने के बाद लाहुल-स्पीति में सैलानियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों, इसके लिए प्रशासन ने नॉर्थ पोर्टल के समीप साडा का बैरियर स्थापित किया है। बैरियर पर टैक्स लेना भी शुरू कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: गुहार लगा रहे टैक्सी ऑपरेटर, कोरोना काल में काम ठप हो गया है सरकार
मनाली से साउथ पोर्टल होते हुए लाहुल में प्रवेश करने वाले दो पहिया वाहन से 50 रुपये टैक्स (Tax) लिया जाएगा। कार से 200 रुपये, एसयूवी और एमयूवी वाहन से 300 और बस व ट्रक से 500 रुपये वसूले जाएंगे। रोज़ आने जाने वाले वाहनों से यह शुक्ल नहीं वसूला जाएगा, इसके लिए उन्हें एसडीएम कार्यालय में आवेदन करना होगा तथा उन्हें इसके लिए एक।पास जारी किया जाएगा। एसडीएम (SDM) केलांग प्रिया नागटा ने बताया कि नॉर्थ पोर्टल के समीप विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा के तहत बैरियर स्थापित किया गया है। इससे एकत्रित होने वाली राशि स्थानीय विकास पर खर्च की जाएगी। बता दें कि कुल्लू जिला के मणिकर्ण के कसोल में भी पिछले दिनों साडा बैरियर (SADA Barrier) स्थापित किया था। यहां भी बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों से टैक्स वसूला जा रहा हैए जबकि पिछले दिनों जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के काजा उपमंडल में भी साडा टैक्स लगाया गया है। लिहाजा अब लाहुल स्पीति के लाहुल क्षेत्र में जाने वाले सैलानियों को भी साडा टैक्स देना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group