-
Advertisement
परवाणू टिंबर रोपवे हादसा: होटल प्रबंधन पर गुस्साए पर्यटक, बोले- नहीं उठा रहे थे फोन
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में आज एक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहां पर परवाणू टिंबर ट्रेल रोपवे (Parwanoo Timber Trail Ropeway) में केबल कार में 11 लोग फंस गए थे, जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन कर सबको सुरक्षित निकाल लिया। वहीं, पर्यटकों का गुस्सा होटल प्रबंधन पर निकल रहा है।
यह भी पढ़ें:परवाणू टिंबर ट्रैल में बीच में अटकी केबल कार, 8 लोग फंसे अभी तक 4 रेस्क्यू
केबल कार में फंसे दिल्ली के एक पर्यटक का कहना है कि वे सुरक्षित लौट आई, लेकिन जब लोग इस तरह फंस जाएं तो सहयोग करना चाहिए। उन्होंने रेस्क्यू करने वालों का धन्यवाद करते हुए कहा कि होटल प्रबंधन ने उनके फोन उठाने बंद कर दिए थे। इसी बीच एनडीआरएफ के जवान भी वहां पहुंची और उनकी मदद की।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: उड़ान भरते ही पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और पर्यटक दोनों की मौत
वहीं, पर्यटकों का कहना था कि वे उम्रदराज लोग हैं और रस्सी के सहारे नहीं उतर सकते। उन्हें किसी और तरह से नीचे उतारा जाए। वहीं, कुछ पर्यटकों का कहना था कि वे शुगर और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित है इसलिए उनके वश में नहीं है कि वे रस्सी पकड़ कर उतरें।
बता दें कि परवाणू में केबल कार 2000 से 5000 फीट ऊपर रहता है। पर्यटकों ने बताया कि जब तकनीकी खामी के कारण केबल कार अटक गई तो उन्होंने घबरा कर तुरंत होटल प्रबंधन को फोन किए, लेकिन होटल प्रबंधन ने अपनी फोन बंद कर लिए। इसके बाद उन्होंने वीडियो बना कर अपनी व्यथा सुनाई और इंटरनेट पर वीडियो को वायरल करना शुरू किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने 1200 नंबर पर शिकायत भी की।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…