- Advertisement -
नई दिल्ली। चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी Toyota India (टोयोटा इंडिया) ने Toyota Urban Cruiser (टोयोटा अर्बन क्रूजर) सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 8.40 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी ने भारत में इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी, जहां ग्राहक 11,000 रुपए की टोकन राशि देकर इसे प्री-बुक कर सकते हैं। भारतीय बाजार में यह टोयोटा और सुजुकी की साझेदारी में दूसरी कार है। यह गाड़ी बहुत हद तक मारुति सुजुकी की Vitara Brezza की तरह है।
इसे कुल 6 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Toyota Urban Cruiser की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.40 लाख रुपए है, जो इसके टॉप वेरिएंट पर 11.30 लाख रुपए तक जाती है। हाई वेरियंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9.15 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 10.65 लाख रुपए ये है। प्रीमियम वेरियंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9.80 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 11.30 लाख रुपए है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसकी डिलिवरी मिड-अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। अर्बन क्रूजर को कुल 9 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें 6 सिंगल और 3 डुअल-टोन कलर शामिल हैं। सिंगल कलर में सनी व्हाइट, आइकोनिक ग्रे, सुवे सिल्वर, रस्टिक ब्राउन, स्पंकी ब्लू और ग्रूवी ऑरेंज शामिल हैं। वहीं, डुअल-टोन कलर में रस्टिक ब्राउन + सिजलिंग ब्लैक रूफ, ग्रूवी ऑरेंज + सनी व्हाइट रूफ और स्पंकी ब्लू + सिजलिंग ब्लैक रूफ शामिल हैं।
नई टोयोटा अर्बन क्रूजर में भी मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की तरह 1.5 लीटर, 4 सीलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) के साथ आता है। वहीं, कार में ड्यूल टोन इंटीरियर ऑफर किया गया है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो सपॉर्ट करता है। इसके अलावा कार में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेंट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर्स और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार की डिलिवरी मिड अक्टूबर से शुरू होगी।
- Advertisement -