-
Advertisement

चौपाल में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार, पिता पुत्र की मौ#त, तीन घायल
Accident in Himachal: हिमाचल में सड़क हादसे लोगों की जान पर भारी पड़ रहे हैं। शिमला जिला के चौपाल में हुए एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की जान चली गई जबकि मृतक की पत्नी समेत तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को आईजीएमसी पहुंचाया गया , जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
रिवनी के समीप नर्सरी में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार एक कार में शादी समारोह से कार में पांच लोग वापस लौट रहे थे। इसी बीच चौपाल के तहत रिवनी के समीप नर्सरी में एक कार सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस कार में सवार पुलवाहल के शिहली गांव निवासी राम लाल शर्मा (55) और उनके बेटे दीपक (28) की मौत हो गई।
घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया
हादसे में राम लाल की पत्नी सुमन के अलावा थानाधार गांव निवासी राजेश शर्मा, सिरमौर जिला की राजगढ़ तहसील के धनश्र गांव निवासी पंकज शर्मा घायल हुए हैं। गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। कार सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कांगणों की जांच चल रही है।
संजू चौधरी