-
Advertisement
कालका-शिमला ट्रैक पर तारादेवी तक दौड़ी ट्रेन, शिमला तक अगले हफ्ते
सोलन। कालका-शिमला वर्ल्ड हेरिटेज ट्रैक (Kalka-Shimla World Heritage Track ) पर पूरे ढाई महीने बाद मंगलवार को ट्रेनों की आवाजाही फिर शुरू हुई। कालका से सुबह चार बजे तारादेवी (Taradevi) के लिए ट्रेन चली, जो 8 बजकर 45 मिनट पर पहुंची। इसमें करीब 200 यात्री तारादेवी आए। गौरतलब है कि हिमाचल में बरसी प्राकृतिक आपदा (Natural Calamity) के कारण इस रेल ट्रैक को काफी नुकसान हुआ था, जिसकी मरम्मत करने में इतना वक्त लग गया।
यही ट्रेन शिमला से सुबह 11 बजे कालका के लिए वापस गई। 30 सितंबर तक इस ट्रैक पर रोजाना दो ट्रेन दौड़ेगी। दूसरी ट्रेन दोपहर बाद 4:40 शिमला पहुंचेगी और यहां से शाम 6:40 बजे वापस कालका के लिए रवाना होगी। अभी यह टेन सेवा अस्थायी रूप से शुरू की गई है।
अगले हफ्ते शिमला तक दौड़ेगी ट्रेन
तारादेवी स्टेशन शिमला से केवल 6 किलोमीटर दूर है। अब तारादेवी के बाद शिमला (Shimla) तक के ट्रैक को भी अगले हफ्ते से शुरू करने का दावा किया गया है। इससे पहले बीते बुधवार को कालका से सोलन (Solan) तक ट्रेन की आवाजाही शुरू हुई थी। शिमला के समरहिल (Summerhill) में जिस स्थान पर लैंडस्लाइड से शिव मंदिर में 20 लोगों की मौत हुई है, वहां पर रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होकर हवा में लटका हुआ है। इसे ठीक करने का काम युद्ध स्तर पर चला हुआ है। 15 अक्टूबर के बाद पहाड़ों पर टूरिस्ट बड़ी संख्या में शिमला पहुंचने शुरू होते हैं। इससे पहले शिमला तक ट्रेन सेवा पूरी तरह बहाल करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़े:11 राज्यों को 9 और वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, पीएम ने दिखाई हरी झंडी