-
Advertisement
हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती: 4 जुलाई से शुरू होगा नए भर्ती प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण
शिमला। हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया (Himachal Police Constable Recruitment) धीरे धीरे आगे बढ़ रही है। पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के बाद अब अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच चल रही है। यह जांच प्रक्रिया अगले 20 से 25 दिन में पूरी कर ली जाएगी। पुलिस विभाग नए भर्ती प्रशिक्षुओं के लिए 4 जुलाई से प्रशिक्षण (Training) आरंभ कर देगा। यह जानकारी बिलासपुर के बरमाणा में हिमाचल पुलिस के महानिदेशक संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) ने दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी। इसके उपरांत चिकित्सीय जांच तथा सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
यह भी पढ़ें:कौशल विकास निगम में 1800 युवाओं को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण, साइन हुआ MOU
उन्होंने कहा कि नए भर्ती जवानों के लिए प्रशिक्षण शुरू करने की संभावित तिथि 4 जुलाई, 2022 है और बड़ी संख्या में नई भर्तियों के कारण भर्ती प्रशिक्षण कोर्स एक साथ तीन केंद्रों में संचालित किए जाएंगे। जिला कांगड़ा के पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह में सामान्य पुरुष और महिला प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। भूतपूर्व सैनिक के अंतर्गत भर्ती प्रशिक्षुओं को जिला ऊना की प्रथम भारतीय आरक्षित वाहिनी बनगढ़ तथा चालक कैडर (Driver Cadre) के तहत भर्ती प्रशिक्षुओं को जिला हमीरपुर की चतुर्थ भारतीय आरक्षित वाहिनी जंगलबैरी में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह सभी प्रशिक्षण केंद्र अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं और नए भर्ती प्रशिक्षुओं को यहां आधुनिक ढंग से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में पुष्पा स्टाइल में नशा तस्करी, ट्रक में लगाए दो डीजल टैंक; एक में पकड़ी नशे की खेप
पुलिस ने नष्ट किया 10 करोड़ का नशा
बिलासपुर। पुलिस ने 10 करोड़ मूल्य के एनडीपीएस के तहत पकड़े गए मादक पदार्थों को नष्ट कर दिया है। इस दौरान डीजीपी संजय कुंडू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। संजय कुंडू ने बताया कि नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिए एसीसी प्रबंधन की मदद ली गई। उन्होंने कहा कि इन मामलों में कोर्ट से इजाजत लेनी पड़ती है और उसके बाद यह सारे मादक पदार्थ नष्ट किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि 24 किलो चरस, 118 किलो चूरा पोस्त, स्मैक 60 ग्राम 60 मिलीग्राम, हेरोइन 10 ग्राम और 9360 टेबलेट को नष्ट किया गया है।