-
Advertisement
धर्मशाला: भारी बारिश से कार पर गिरा पेड़, खंबे के तार टूटे
धर्मशाला। जिला मुख्यालय धर्मशाला के चील गाड़ी (Cheel Gadi Area of Dharamshala) में शिक्षा विभाग की कॉलोनी में शनिवार रात भारी बारिश के बीच एक घर के सामने चीड़ का पेड़ गिर गया (Tree Fallen on a Car)। पेड़ एक कार के ऊपर गिरा, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा देर रात को हुआ। अगर दिन में यह हादसा होता तो शायद जानमाल का नुकसान भी हो सकता था।
गाड़ी के मालिक विशाल ने बताया इस पेड़ को काटने के लिए वन विभाग को पहले ही पत्र देकर सचेत किया था, लेकिन वन विभाग की लाचारी के चलते व कोई भी करवाई न करने के चलते यह हादसा पेश आया है। उन्होंने कहा कि इस कॉलोनी में 20 से 30 परिवार रहते है। बाकी परिवार भी दहशत में आ गए हैं।
सभी पेड़ों को कटवाया जाए
विशाल ने कहा कि स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को इसकी सूचना दी और बिजली की सप्लाई को बंद करवाया गया। उन्होंने जिला प्रशासन व वन विभाग से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा बोर्ड कॉलोनी में जितने भी पेड़ों से घरों को खतरा है। उन्हें समय रहते कटवाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह का कोई भी हादसा घटित न हो।
यह भी पढ़े:न्यू शिमला में मकान पर गिरा पहाड़ का मलबा, युवती की मौत, मां गंभीर