-
Advertisement
लाहुल की ऊंची चोटी पर ग्लेशियर में फंसा ट्रेकर, दो बचाव दल हुए रवाना
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम खराब बना हुआ है। प्रदेश के उंचाई वाले इलाकों में बारिश व बर्फबारी हो रही है। ऐसे में प्रदेश के दुर्गम जिले लाहुल- स्पीति ( Lahul-Spiti) में ग्लेशियर(Glacier) में एक ट्रेकर के फंसे होने की सूचना है। ट्रेकर ने अपने फंसे होने की सूचना प्रशासन को दी है और उसे रेस्क्यू करने के लिए दो टीमें भी रवाना कर दी गई है। यह ट्रेकर करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर फंसा हुआ है।
ये भी पढ़ेः HPPSC ने जारी किया एचएएस-2021 परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें डिटेल
जानकारी के अनुसार बंग्लूरू के चार युवा लाहुल स्पीति में ट्रेकिंग ( Trekking in Lahul Spiti) के लिए निकले थे। ये सभी प्रोफेशनल ट्रेकर( Professional Trekker) है। ये दल गुरुवार को लाहुल- स्पीति के चंद्रभागा माउंट सीबी-13 और 14 पर था। इसी दौरान इनका एक साथी ग्लेशियर के बीच 20 फीट नीचे दरार में गिर गया। इसके तीनों साथी नीचे उतरे और बात्तल पहुंच कर इन्होंने सेटेलाइट फोन के माद्यम से मदद मांगी। इसके बाद ट्रेकर को बचाने के लिए दो टीमें रवाना हो गई है। उधर अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक ने रेस्क्यू दल रवाना होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक दल लाहुल की ओर तो दूसरा स्पीति की ओर रवाना किया गया है। इस दल के साथ एक पुलिस कर्मी भी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page