-
Advertisement
बरमाणा में ट्रक ऑपरेटरों ने निकाली अदानी की शव यात्रा, दो पूर्व विधायक भी हुए शामिल
बिलासपुर। हिमाचल सीमेंट प्लांट बंद (Cement Plant Dispute) होने का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। सीमेंट कंपनी प्रबंधन (Cement Company Management) एवं ट्रक ऑपरेटरों के चल रहे माल भाडे़ का गतिरोध आज 24वे दिन में प्रवेश कर गया है। शनिवार को ट्रक ऑपरेटरों को प्रदेश के दो पूर्व विधायकों का भी समर्थन मिला है। शनिवार को बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बंबर ठाकुर (Former MLA Bamber Thakur) और शिमला जिले के ठियोग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने ट्रक आपरेटरों के आंदोलन में शिरकत की। बीडीटीएस के चेयरमैन लेख राम वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी यहां काफी संख्या में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम की सीमेंट कंपनियों को दो टूक: राज बदल गया -अब तुम भी बदल जाओ
शनिवार को ट्रक ऑपरेटरों ने बरमाणा में एसीसी सीमेंट फैक्ट्री (ACC Cement Factory) के गेट के बाहर पहुंचकर शंख ध्वनि के साथ अदानी की शव यात्रा (Funeral Procession) निकाली। इस दौरान हाय ओये अदाणिया तेरा स्यापा पै गया, तानाशाही हो बर्बाद और अदाणी-फडाणी नहीं चलेगा आदि स्लोगनों से नारेबाजी की गई। प्रदर्शन के दौरान ट्रक ऑपरेटर ने अडानी का पुतला फूंका। इस अवसर पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने अडानी समूह द्वारा की गई तालाबंदी की निंदा करते हुए कहा कि ट्रक ऑपरेटरों के हितों से किसी भी तरह का खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा। बल्कि इस आंदोलन में वह उनके साथ खड़े हैं।
उन्होंने कहा कि यहां पर अडानी समूह की तालाबंदी सहन नहीं की जाएगी। इस मुद्दे पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ट्रक ऑपरेटरों के साथ है। प्रदेश सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के प्रति वचनबद्ध है। कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है। जो बिना भेदभाव से सभी को एक समान नजर से देखती है। वहीं, ठियोग विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि यह मसला ट्रक ऑपरेटरों (truck operators) तक सीमित नहीं है। बल्कि यह मसला हिमाचल की जनता से जुड़ा है।