-
Advertisement
सड़क पर पलटा ट्रक, जीप भीआई चपेट में
कुल्लू। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे( Road accident) हो रहे हैं। एक हादसा आज कुल्लू जिला ( kullu distt) के शाड़ाबाई में हुआ। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। शाड़ाबाई में रेन शैल्टर के पास एक ट्रक सड़क पर पलट गया। इस ट्रक की चपेट में सड़क किनारे खड़ी एक जीप भी आ गई। हादसे में ट्रक और जीप दोनों को नुकसान पहुंचा है।
जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय जीप में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था जबकि ट्रक चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि शाड़ाबाई में हादसा हुआ है। इस हादसे में किसी व्यक्ति को जानी नुक्सान नहीं हुआ है जबकि दोनों वाहनों को नुकसान हुआ है।