-
Advertisement
![फोटो क्रेडिट- Instagram/Tunisha Sharma)](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/12/TV-actress-Tunisha-Sharma.jpg)
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने मेकअप रूम में की आत्महत्या, सेट पर लगाई फांसी
![फोटो क्रेडिट- Instagram/Tunisha Sharma)](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/12/TV-actress-Tunisha-Sharma1.jpg)
तुनिषा की उम्र 20 साल थी। तुनिषा ने इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिषा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में काम किया था। तुनिषा फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी। फितूर और बार-बार देखो में तुनिषा ने यंग कटरीना कैफ का किरदार निभाया था। कलर्स टीवी पर उनका सीरियल इंटरनेट वाला लव लोगों ने खूब पसंद किया। तुनिषा का शव पोस्टमार्टम के लिए भिवंडी (ठाणे) के अस्पताल भेजा गया है।