-
Advertisement
मंडी में कांगड़ा के युवक से चरस बरामद, ऊना में 7 किलो भुक्की और अफीम पकड़ी
सुंदरनगर/ऊना। हिमाचल में पुलिस की सख्ती के बावजूद भी नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। ऐसे ही मामले मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर और ऊना जिला से सामने आए हैं। मंडी जिला में सुंदरनगर पुलिस ने कांगड़ा के युवक से आधा किलो से भी अधिक (Charas) चरस बरामद की है। वहीं, ऊना में पुलिस ने साढ़े सात किलो भुक्की और 108 ग्राम अफीम पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:मणिकर्ण में पैदल जा रहा नेपाली पुलिस को देख घबराया, तलाशी ली तो मिली एक किलो 214 ग्राम चरस
पहला मामला मंडी जिला में रविवार को पुलिस थाना सुंदरनगर (Sundernagar) के तहत सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने कांगड़ा (Kangra) के रहने वाले एक युवक से 515 ग्राम चरस बरामद की है। बताया जा रहा है कि पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित पुंघ बेरियर पर नाकाबंदी पर मौजूद थी। इसी दौरान कुल्लू से चंडीगढ़ जा रही एचआरटीसी की बस (HRTC Bus) की चेकिंग के दौरान उसमें बैठे युवक गौरव (33) कृष्ण दत गांव व डाकघर स्याना तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा के पास 515 ग्राम चरस बरामद हुई। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम द्वारा 515 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आरोपी के घर में भुक्की, अफीम के साथ मिला इलेक्ट्रॉनिक तराजू
इसी तरह से दूसरा मामला ऊना (Una) जिला से सामने आया है। यहां पुलिस टीम ने दिलवां व हंबोली में अलग.अलग दो लोगों से 7 किलो 557 ग्राम भुक्की (Bhukki) व 108 ग्राम अफीम (Opium) बरामद की है। बताया जा रहा है कि अंब पुलिस की टीम चूरूड़ू रेलवे स्टेशन से दिलवां की तरफ जाने वाले रास्ते पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक स्कूटी चालक की तलाशी लीए जिससे एक बोरी में से 4 किलो 649 ग्राम भुक्की व 83 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी की शिनाख्त तारु राम निवासी टकारला के रूप में हुई।
पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि वह सारा माल हम्बोली निवासी रवि दत्त से लेकर आया है। पुलिस ने बिना देरी किए रवि दत्त के घर पर दबिश दे दी। पुलिस को वहां से 2 किलो 808 ग्राम भुक्की, 25 ग्राम अफीम व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू (Electronic Scales) बरामद हुआ। पुलिस ने भुक्की व अफीम को जब्त करने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएचओ आशीष पठानिया ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group