-
Advertisement
पहले स्कूल ग्राउंड में बुलाया और फिर तेजधार हथियारों से टूट पड़े 20 लड़के
ऊना। पुलिस थाना हरोली ( Police Station Haroli) के तहत कर्मपुर के रहने वाले एक नाबालिग और उसके चचेरे भाई पर तेजधार हथियार से हमला ( attack with weapon) करने का मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान हमला करने वालों ने दोनों को गोली मारने की धमकी भी दी है। नाबालिग की ओर से इस संबंध में हरोली पुलिस ( Haroli Police) के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार कर्मपुर निवासी 15 वर्षीय नाबालिग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन कॉलेज में पढ़ती है,जिसे गांव के कुछ लड़के परेशान करते है। जिसके चलते उसने उन लड़कों को कई बार ऐसा न करने को कहा, लेकिन वे नहीं माने। गत दिवस को जब नाबालिग दुकान पर सामान लेने गया तो 2 लड़कों ने उसे रोक कर स्कूल ग्राउंड( school ground) में आने को कहा। इस पर वह चचेरे भाई के साथ वहां चला गया। वहां पर पहले से मौजूद लगभग 20 लड़कों ने उन दोनों पर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: बाइक हुई स्किड पीछे बैठी युवती आई ट्रक की चपेट, मौके पर गई जान
नाबालिग का कहना है कि लड़कों ने उसे जमीन पर लिटाकर मारा। हमलावरों ने उन दोनों पर दराट, तलवार व गंडासे के साथ हमला किया। इतना ही नहीं उनमें से एक लड़के ने उसे गोली मारने की धमकी भी दी। परिजनों को आता देखकर सभी मौके पर से भाग गए। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन लोगों से उसे व उसके परिवार को खतरा है। उसने बताया कि 10 -12 लड़कों के वह नाम नहीं जानता है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।