-
Advertisement
#Shimla: सुन्नी में खाई में गिरी कार, पुलिस कांस्टेबल सहित दो की मौत, तीन घायल
शिमला। राजधानी शिमला के सुन्नी में एक सड़क हादसे (Road Accident) में पुलिस कांस्टेबल (Police Constabl) सहित दो लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो छोटी बच्चियों सहित एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सुन्नी (Sunni) थाना के अंतर्गत पड़ते बडमैन धार में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में शिमला में पुलिस विभाग (Police Department) में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात भूपिंद्र और यशोदा निवासी भराड़ा तहसील सुन्नी की मौत हो गई। जबकि यशोदा का पति हरीश और दो बेटियां आठ वर्षीय पूजा और 11 वर्षीय मन्नत गंभीर घायल हो गए। सभी का उपचार मशोबरा अस्तपाल में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Kullu में दिल्ली का #Tourist फिसला, जवाली में Tractor पलटा; दो की मौत
हेड कांस्टेबल भूपिंद्र कुमार पुत्र गीताराम निवासी तलाह सुन्नी का रहने वाला था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरीश अपने परिवार सहित रिश्तेदार हेडकांस्टेबल भूपिंद्र की कार में सुन्नी से शिमला (Shimla) की तरफ आ रहे थे। कार (Car) को भूपिद्र चला रहा था। इसी दौरान बडमैन धार के पास अचानक कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। हादसे में भूपिद्र और यशोदा की मौके पर ही मौत हो गई थी। सुन्नी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page