-
Advertisement
#Chamba में हादसाः खाई में गिरी Car, दो की गई जान-एक महिला घायल
चंबा। जिला चंबा (#Chamba) के होली क्षेत्र में एक कार (Car) के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक महिला घायल है। हादसे में एक ने मौके पर दम तोड़ा और एक ने अस्पताल जाते रास्ते में अंतिम सांस ली। यह हादसा आज सुबह होली-न्याग्रां मार्ग पर दियोल के पास हुआ है। कार सवार घड़ोह से होली की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कैंटर ने बस को सामने से दे मारी टक्कर,10 की मौत-20 से ज्यादा घायल
बता दें कि आज सुबह ठाकुर सिंह, त्रिलोक और बांकला देवी पत्नी अमरजीत निवासी घड़ोह ऑल्टो कार में सवार होकर घड़ोह से होली की तरफ आ रहे थे। दियोल के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस (Police) को दी। हादसे में ठाकुर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, त्रिलोक व बांकला देवी घायल अवस्था में थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से शव और घायलों को सड़क तक पहुंचाया। घायलों को सीएचसी होली (CHC Holi) ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। गंभीर हालत के चलते घायल त्रिलोक को मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) रेफर कर दिया गया। घायल को एंबुलेंस में चंबा लाया जा रहा था तो गरोला के पास घायल त्रिलोक ने दम तोड़ दिया। महिला का उपचार सीएचसी में चल रहा है।