-
Advertisement
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में दर्दनाक हादसा, हिमाचल के दो जवान शहीद
कुपवाड़ा। जम्मू कश्मीर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन जवान शहीद (Martyr) हो गए हैं। इसमें दो जवान हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Army Soldiers) के हैं। हादसा माछिल सेक्टर में हुआ है। यहां सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। हिमाचल के शहीद जवान ऊना (Una) और हमीरपुर (Hamirpur) जिला के रहने वाले हैं। शहीद जवानों की पहचान हवलदार अमरीक सिंह (39) निवासी ग्राम मंडवारा, पोस्ट मारवाड़ी, तहसील घनारी, जिला ऊना और अमित शर्मा (23) निवासी ग्राम तलसी खुर्द, पोस्ट किर्विन, तहसील व जिला हमीरपुर के तौर पर हुई है।
यह भी पढ़ें:सोलन में दामाद ने ससुर की कार पर दागी गोलियां, 4 लोग घायल
वहीं तीसरा जवान नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार (43) निवासी ग्राम मजुआ उत्तमी, पोस्ट रायका, तहसील, बिश्नाह जिला जम्मू का निवासी था। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब जवान एलओसी (LOC) के पास गश्त कर रहे थे। सेना के एक अधिकारी के अनुसार एक जेसीओ (JCO) और दो अन्य रैंक के जवान माछिल सेक्टर में नियमित गश्त कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे के बाद तीनों जवानों के शवों को बरामद कर लिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group