-
Advertisement
हिमाचलः चिड़गांव में आग से दो मकान राख, एक दर्जन मवेशी भी जिंदा जले
हिमाचल प्रदेश में सर्दियों के मौसम में हर रोज आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। जिला शिमला के तहत रोहड़ू के चिड़गांव में आग( fire) से दो मकान जल कर राख हो गए। दुखद यह है कि इस अग्निकांड में करीब एक दर्जन मवेशी भी जिंदा जल गए। गांव के लिए सड़क ना होने के कारण दमकल कर्मियों ( fire brigade)को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार चिड़गांव के तहत निचली दियुरी गांव के एक मकान में आधी रात को आग भड़क गई। यह मकान सालपुर पुत्र बेसरू का था । उसके परिवार वाले शादी में गए थे और वह घर पर अकेला था। देखते ही देखते आग साथ लगते तवारमणि पत्नी लायकराम के मकान में फैल गई। रात के समय तवारमणि के परिवारवालों ने भाग कर जान बचाई। लेकिन दोनों घरों में बंधे मवेशी जिंदा जल गए। इस अग्निकांड में सालपुर का पांच कमरों का व तवारमणि का 8 कमरों का मकान जल कर राख हो गया और साथ ही एक दर्जन मवेशी भी जिंदा जल गए।
रात के समय आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं नहीं हो पाए। इसी बीच अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया। दमकल विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। गांव सड़क से दूर होने के कारण पाइपें डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने से पीड़ित परिवारों का लाखों का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी राहत दी गई है।