-
Advertisement
बीएसएफ में योग टीचर्ज रखने के नाम पर खाली कर दिया पूरा खाता, यहां जानें पूरा मामला
मंडी। नगर परिषद सुंदरनगर (Sunder Nagar) में साइबर ठगों द्वारा एक और व्यक्ति को अपना शिकार बनाया गया है। क्षेत्र के सलाह क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार होने के चलते 2 लाख 1 हजार 889 रुपए की राशि से हाथ धो बैठा है। जब उसे बैंक (Bank) के खाते से राशि निकासी के मैसेज आया तो पांव तले से जमीन खिसक गई। शिकायतकर्ता आनन-फानन में बैंक पहुंचा तो उसने पाया कि उसके खाते (Accounts) से पूरी राशि निकाली जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बैंक के ऋण प्रबंधक के आरोप, सहयोगियों ने की है साढ़े 11 लाख की धोखाधड़ी
इसके बाद उसने साइबर सेल में ऑनलाइन और पुलिस (Police) थाना सुंदरनगर में इसके बारे में शिकायत दर्ज करा राशि वापस दिलाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार सलाह निवासी विपिन चंद पुत्र स्वर्गीय नंद किशोर ने थाना में दी शिकायत में कहा है कि बीते 28 फरवरी को उसे एक अज्ञात शख्स का फोन (Phone) आया। इस पर उससे बताया कि वह बीएसएफ का मेजर बोल रहा है। हम अपने जवानों को योगा प्रशिक्षण देने के लिए योगा टीचर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शातिरों ने 5 रुपए के रिचार्ज के बहाने खाते से निकाल लिए दो लाख
आप अपने अकाउंट नंबर की डिटेल भेजिए और इसके पश्चात उसने गूगल खाता ( Google Accounts) में 2 रुपए भेजें और गूगल खाता को खोलने के लिए कहा, जैसे ही गूगल खाता खोला तो खाता में रखी 2 लाख 1 हजार 899 खाता से निकाल ली। वहीं] मामले को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक (SP) मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…