-
Advertisement
हिमाचल में कोरोना हुआ कमजोर तो बढ़ने लगा ब्लैक फंगस, आईजीएमसी में दो नए मामले
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona)महामारी के मामलों में जहां कमी आने लगी है वहीं अब प्रदेश में ब्लैक फंगस (Black Fungus)पैर पसारने लगा है। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla)में ब्लैक फंगस के दो और नए मामले सामने आए हैं। इन दोनों मरीजों को आंखों के पास सूजन की शिकायत के बाद अस्पताल रेफर किया गया है। यह दोनों मरीज शिमला और हमीरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें एक मरीज की सर्जरी की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि इन दोनों मरीजों को ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां उन्हें उपचार दिया जा रहा है। इसके अलावा आईजीएमसी में तीन अन्य ब्लैक फंगस के ही मरीज भर्ती हैं। आईजीएमसी अस्पताल में ब्लैक फंगस के दो नए मामले आने की पुष्टि प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने की है। बता दें कि आइजीएमसी में इस बीमारी से पीड़ित सात मरीज उपचार के लिए आ चुके है। इनमें दो की मौत हो गई थी। अधिकांश मरीज हमीरपुर से थे। अस्पताल में अब तक हमीरपुर से चार सोलन से दो और शिमला से एक ब्लैक फंगस का मामला सामने आ चुका है।
यह भी पढ़ें: HP Corona: आज भी एक हजार से कम केस, 2,097 ठीक-38 की मृत्यु
कांगड़ा में आज अब तक कोरोना का एक भी मामला नहीं
हिमाचल में कोरोनावायरस (Coronavirus)के मामलों में कमी देखी जा रही है। हालांकि मौत के आंकड़े में ज्यादा कमी नहीं आई है। बुधवार को दोपहर तक हिमाचल में मात्र 167 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, अब तक हिमाचल में 14 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। आज प्रदेश में ठीक होने वाला का आंकड़ा 1231 है। हिमाचल में अब तक कोरोनावायरस के कुल मामले एक लाख 91 हजार 418 पहुंच गए हैं। इसी तरह से आज तक ठीक होने वालों में एक लाख 76 हजार 888 कोरोना संक्रमित (Corona Infected) लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसी तरह से हिमाचल में मौजूदा समय में 11327 एक्टिव केस हैं। वहीं अब तक 3179 लोग कोरोना के चलते अपनी जान गवां चुके हैं।
यह भी पढ़ें: आईजीएमसी के बाद अब टांडा में दो लोगों की ब्लैक फंगस से गई जान
आज किस जिला से कितने मामले आए सामने
हिमाचल में आज सिरमौर जिला से 53 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसी तरह से ऊना से 40, शिमला (Shimla) से 17, मंडी से 20, कुल्लू से 21, किन्नौर से 11, चंबा से 3 और सोलन से दो लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसी तरह से आज 1231 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। इसमें मंडी से 290, सोलन से 224, शिमला से 151, सिरमौर से 127, कांगड़ा से 126, ऊना से 129, चंबा से 121, हमीरपुर से 35, कुल्लू से 26 और किन्नौर से दो कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel