-
Advertisement
हिमाचल: यहां दो ने निगल लिया जहर, एक ने रास्ते में तो दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में दो लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। पहला मामला अर्की के दाड़लाघाट से जबकि दूसरा मामला सोलन के साथ लगते पाजो गांव का है। दोनों ही मामलों में दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में युवक ने निगल लिया जहर, गंभीर हालत में पीजीआई रेफर
पहला मामला अर्की के दाड़लाघाट से सामने आया है। जहा 34 वर्षीय युवक ने जहर (Poision) निगल लिया। जहर निगलने पर जब युवक की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर अर्की अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी (IGMC) अस्पताल शिमला (Shimla) रैफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। युवक की पहचान देशराज पुत्र जगदीश गांव असलू सिहारली अर्की के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:इतना डेरिंग ना करें: KISS करना युवक को पड़ गया भारी, चूमते ही शरीर में फैला जहर
इसी तरह से दूसरे मामले में सोलन के साथ लगते गांव पाजो से एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने जहर निगल लिया। व्यक्ति को नाजुक हालत के चलते इलाज के लिए सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान जगमोहन पुत्र अनंत राम निवासी गांव पाजो डाकघर कोटला नाला सोलन के रूप में हुई है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page