-
Advertisement
हिमाचल: चंबा में बाइक के खाई में गिरने से दो युवकों की गई जान, सोलन में बस ने कुचला बुजुर्ग
चंबा/सोलन। हिमाचल के चंबा (Chamba) और सोलन (Solan) में हुए दो सड़क हादसों (Road Accident) में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों हादसों में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला हादसा चंबा जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर जा रहे थे। इसी बीच चुवाड़ी से ठीक एक किलोमीटर आगे रायपुर मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मृतकों की पहचान रोहित (17) पुत्र गगन निवासी गांव सारणा व गौतम (18) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी वार्ड नंबर सात चुवाड़ी के रूप में हुई। घायल अभिषेक (18) निवासी पुत्र तरबीज निवासी गांव तोरणू के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में हादसाः कार के साथ टकराई स्कूटी, एक व्यक्ति की गई जान
इसी तरह से सोलन (Solan) जिला के में भी सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के मौत हो गई है। घटना नेशनल हाईवे 105 बद्दी-स्वारघाट मार्ग पर स्थित महादेव पुल की हैए जहां पर एक तेज रफ्तार निजी बस (Private Bus) ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। मृतक व्यक्ति कोटलाजनॉन का रहने वाला जोगिंदर झिड़ीवाला में एक निजी फैक्ट्री में काम करता था और ड्यूटी से वापस बाइक पर घर जा रहा था। शनिदेव मंदिर के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई और पैरापिट से टकराकर नीचे लुढ़क गई। हादसे में रोहित की मौके पर मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल गौतम को टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया। लेकिन, टांडा गेट के समीप पहुंचते ही गौतम की मौत हो गई और तीसरे घायल अभिषेक का उपचार चुवाड़ी सिविल अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी दभोटा की टीम ने मौके का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…