-
Advertisement
सरकाघाट में लुढ़की कार, ऊना में अज्ञात वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर-दो की गई जान
मंडी/ऊना। हिमाचल में लगातार सड़क हादसे (Road Accident) हो रहे हैं और इनमें कई लोगों की जान जा रही है। ताजा मामला मंडी और ऊना जिला में सामने आए हैं। दोनों ही जिलों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है। पहला मामला मंडी (Mandi) जिला के सरकाघाट में सामने आया है। यहां सरकाघाट (Sarkaghat) उपमंडल के पटड़ीघाट के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 27 वर्षीय हरीश कुमार पुत्र बेली राम निवासी गांव दोघरी डाकघर झीड़ी (रोहांडा) की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हरीश अपनी कार से जाहू से नेरचौक वाया पटड़ीघाट सड़क से जा रहा था। छनी मोड़ पर चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया और उसकी कार सड़क से लुढ़कती हुई नेरचौक-जाहू सुपर हाईवे पर जा गिरी। कार (Car) में सवार हरीश कुमार कार से बाहर हाईवे के किनारे बने घर की छत पर सिर के बल जा गिरा। इस हादसे में हरीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग मदद के लिए घटनास्थल पर पहुंचेए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने हादसे की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: Himachal में खेत के आसपास सूखी घास और झाड़ियों को जलाते जिंदा जला बुजुर्ग
यह भी पढ़ें: हिमाचलः चलती बस से गिरी युवतियां, एक की गई जान-एक घायल
इसी तरह से दूसरा हादसा ऊना (Una) जिला के बंगाणा में सामने आया है। यहां पनेड में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 46 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रोहित कुमार गांव ककराना होशियारपुर से सब्जी भरकर अपने ट्राले को लेकर जब खुरवाई से कुछ दूर गांव पनेड में पहुंचा। तो उसने देखा कि एक व्यक्ति सड़क के किनारे पड़ा हुआ है। उसने 100 नंबर पर फोन कर उन्हें सूचना दी। थाना बंगाणा को इसकी सूचना मिली और वह मौके पर पहुंची। लेकिन सड़क किनारे व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक व्यक्ति के पास ही उसकी स्कूटी भी पड़ी हुई थी। मृतक व्यक्ति की पहचान रणबीर सिंह पुत्र शंकर दास गांव डाकघर कुठेहड़ा जिला हमीरपुर के रूप में हुई। बंगाणा पुलिस ने मामले की सूचना रणबीर के घर दे दी है और शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। बंगाणा पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी हैं।