-
Advertisement
हिमाचल में कार व स्कूटी की टक्कर, महिला गंभीर घायल; व्यक्ति को भी आई चोटें
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। हादसे में स्कूटी पर सवार महिला और पुरुष घायल हुए हैं। जिसमें महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में कार व स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा माजरा पुलिस थाना के तहत मेलियों में पेट्रोल पंप के समीप पेश आया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय सामने आया, जब स्कूटी सवार व्यक्ति व महिला पेट्रोल भरवा कर पांवटा साहिब की ओर आ रहे थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: घर से ससुराल के लिए निकला था युवक, दो दिन बाद खाई में पड़ा मिला शव
इसी बीच एक कार पांवटा साहिब (Paonta sahib) से माजरा की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दोनों वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में स्कूटी पर सवार 52 वर्षीय महिला सोना देवी निवासी जोहडू गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जबकि स्कूटी सवार व्यक्ति को भी चोटें आई है। सिविल अस्पताल में तैनात डॉ तुषार ने बताया कि महिला सोना देवी की हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दूसरी तरफ मामले की सूचना मिलते ही माजरा पुलिस जांच में जुटी है। फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group