- Advertisement -
हमीरपुर। जिला में कारगिल विजय दिवस पर दो कार्यक्रम करवाए गए। इनमें से एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम थ। इस कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) मौजूद रहे और टौणी देवी (Touni Devi) में होने वाले दूसरे कार्यक्रम में पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि सीएम जयराम ठाकुर का कार्यक्रम आनन-फानन में ही रखा गया था। मगर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Pro. Prem Kumar Dhumal) का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। अब इस बात पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। चर्चाएं हो रही हैं कि एक ही जिला में एक ही पार्टी के आखिर दो कार्यक्रम क्यों करवाए गए। यही बात ही राजनीतिक दूरियों को दर्शाती है।
कारगिल शहीदों पर आधारित जिस कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर मौजूद रहे वह कार्यक्रम टाउन हॉल में रखा गया था। इस कार्यक्रम में लगभग 250 शहीद सैनिकों के परिजनों ने भाग लिया। इनमें से पूर्व सैनिक भी शामिल रहे। इस दौरान कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया। आनन-फानन में रखे गए इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर पूर्व सैनिकों ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन ने आनन-फानन में कार्यक्रम तो करवा दिया पर खाने-पीने की व्यवस्था शून्य थी। इससे अच्छा तो हमें ही बोला गया होता। हम सब मिलकर यह व्यवस्था कर देते। वहीं पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। इसमें 500 से ज्यादा पूर्व सैनिकों और सन 1971 के शहीद सैनिकों के परिजनों ने हिस्सा लियाफ। इन्हें पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने सम्मानित किया।
- Advertisement -