-
Advertisement
![manali](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/07/manali-1.jpg)
मनाली में ग्राहकों को लेकर भिड़े दो रेस्टोरेंट संचालक, पुलिस ने किए गिरफ्तार
कुल्लू। हिमाचल में इन दिनों पर्यटकों का मेला लगा हुआ है। पर्यटकों के आने से व्यवसाय में कुछ तेजी आई है लेकिन इसके चक्कर में मनाली में माल रोड पर दो रेस्टोरेंट संचालक आपस में ही उलझ पड़े। पर्यटन नगरी मनाली (Tourist City Manali) में बीती रात करीब 10 बजे ग्राहकों को लेकर दो रेस्टोरेंट संचालकों (Restaurant Operators) के बीच बहस हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच बचाव के लिए आना पड़ा और किसी तरह मामला शांत करवाया गया। इस दौरान माल रोड पर हंगामा होता देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जुन्गा में खाई में गिरी अनियंत्रित पिकअप , दो युवकों के मौके पर निकले प्राण
मनाली पुलिस ने दोनों रेस्टोरेंट संचालकों पर सार्वजनिक स्थान (Public Place) पर अशांति फैलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार माल रोड के साथ मॉडल टाउन की तरफ महबूब गंज, थाना शाहदतगंज, लखनऊ निवासी मोहमद असलम पुत्र इकरार मोहम्मद हडिम्बा कॉम्प्लेक्स में जयका रेस्टोरेंट चलाता है। उनके साथ ही जीरकपुर जिला बिजनोर यूपी निवासी मोहमद शेख पुत्र मकसूद भी मुग़ल दरबार नामक रेस्टोरेंट चलाता है। गुरुवार को ग्राहकों को लेकर दोनों उलझ पड़े और काफी बहसबासी हो गई। डीसीपी मनाली संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।