-
Advertisement
हिमाचल में हादसे, बैंक की बिल्डिंग से टकराई गाड़ी, ढांक पर चढ़ कर पलटी कार; मामले दर्ज
ऊना/बिलासपुर। हिमाचल के ऊना और बिलासपुर जिला में दो सड़क हादसे (Road Accident) हो गए हैं। हालांकि इन हादसों में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। पहला हादसा जिला ऊना से सामने आया है। यहां ऊना जिला मुख्यालय पर सुबह एक अनियंत्रित कार पंजाब नेशनल बैंक के भवन (Punjab National Bank Building) से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बैंक की दीवार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सुबह एक पंजाब नंबर की कार ऊना (Una) सचिवालय के पास से तेजी से गुजरी और तीखा मोड़ ना काट पाने के कारण सामने पंजाब नेशनल बैंक के भवन से जा टकराई। भवन की दीवार टूट गई है और दीवार में एक बहुत बडा छेद हो गया है। इस दुर्घटना में आनंदपुर पंजाब के लखविंदर सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह, गौरव पुत्र रवि कुमार और अमरदीप पुत्र गुरपाल सिंह सभी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: टैंपो ने कुचला साइकिल सवार, HRTC बस से टकराया बाइकर, दोनों की गई जान
इसी तरह से बिलासपुर (Bilaspur) जिला के पुलिस थाना भराड़ी के तहत आने वाले गांव मिहाडा के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत यह रही कि इसमें किसी को भी कोई चोट नही आई हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह के समय एक कार लदरौर की तरफ से शादी समारोह से वापिस घुमारवीं की ओर जा रही थी। उसी दौरान अचानक किसी जानवर के सामने आने से कार अनियंत्रित होकर ढांक पर चढ़ने के कारण उल्टी होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group