-
Advertisement

सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दो शूटर अरेस्ट
Salman khan: मुंबई क्राइम ब्रांच ने 14 अप्रैल को बांद्रा पश्चिम में अभिनेता सलमान खान(Actor Salman khan) के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में दो गिरफ्तारियां(two arrested) की हैं। मुंबई पुलिस(Mumbai Police) के अनुसार संदिग्धों को गुजरात के भुज जिले में पकड़ा गया था। गिरफ्तार व्यक्तियों के संबंध में अतिरिक्त विवरण का पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी। पूछताछ के लिए उन्हें मुंबई वापस लाया जाएगा
बता दें किए मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने घटनास्थल से भागने से पहले रविवार सुबह करीब 5 बजे बांद्रा में गैलेक्सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) के बाहर चार गोलियां चलाईं। गोलीबारी के बाद,संदिग्धों ने अपनी मोटरसाइकिल एक चर्च के पास छोड़ दी, कुछ दूरी तक पैदल चले और फिर एक ऑटो रिक्शा लेकर बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां से वे सांताक्रूज़ स्टेशन के लिए एक ट्रेन में चढ़े और एक अन्य ऑटो रिक्शा किराए पर लिया। लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली थी ।