-
Advertisement
ठेकेदार बोले-डीसी! साहब क्रशर उद्योगों ने हमें कर दिया बर्बाद
ऊना। जिला ऊना के अंब और गगरेट(Gagret) उपमंडलों के ठेकेदार मंगलवार को अपनी समस्याओं (Problems) को लेकर डीसी के दरबार पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने डीसी राघव शर्मा (DC Raghav Sharma) को एक ज्ञापन पत्र सौंपकर अपने कारोबार को बचाने की गुहार भी लगाई। ठेकेदारों का कहना है कि क्रशर उद्योगों (Crushers Industries) के कारण उनका कारोबार (Business) बर्बादी की कगार पर जा पहुंचा है।
यह भी पढ़ें:कंप्यूटर शिक्षकों का ऐलान-अब विनती नहीं करेंगे, सीधे सड़कों पर उतरेंगे
ठेकेदारों (Contractor) ने बताया कि निर्माण सामग्री उपलब्ध नहीं होने के चलते एक तरफ जहां वह निर्माण कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे वहीं दूसरी तरफ उनकी लेबर खाली बैठ रही है। कुल मिलाकर हर तरफ से ठेकेदार लॉबी को नुकसान उठाना पड़ रहा है। डीसी राघव शर्मा से मिलने आए ठेकेदार यूनियन के तमाम सदस्यों और पदाधिकारियों ने कहा कि क्रशर उद्योगों द्वारा एकाएक निर्माण सामग्री के दाम करीब दो गुना तक बढ़ा दिए गए हैंए जिसके चलते उनके माल की अधिकतर सप्लाई पंजाब (Punjab) की तरफ की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि वह अपनी गाड़ियों को माल ढुलाई के लिए किसी यूनिट पर भेजते हैं, तो उसे शाम को बैरंग और खाली वापस लौटना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि इन उद्योगों की मनमानी के चलते एक तरफ जहां ठेकेदारों की लेबर खाली बैठ रही है, वही निर्माण कार्य पूरे नहीं होने के चलते भी उन्हें जुर्माने का भय सता रहा है। ठेकेदारों ने बताया कि क्रशर उद्योगों द्वारा धड़ल्ले से पंजाब को निर्माण सामग्री की सप्लाई की जा रही है। उन्होंने डीसी राघव शर्मा से मांग की है कि एक तरफ निर्माण सामग्री के रेट निर्धारित कराए जाएं और दूसरी तरफ स्थानीय स्तर के कारोबारियों को भी निर्माण सामग्री की उपलब्धता आसान करवाई जाए। वहीं डीसी राघव शर्मा ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करके इस मसले का जल्द हल निकाला जाएगा ताकि जिला के भीतर हो रहे सरकारी और निजी निर्माण कार्य किसी भी हाल में प्रभावित न हो।