-
Advertisement
Himachal: कोरोना पॉजिटिव जालंधर जाकर बेटी की कर आया शादी, अब FIR
ऊना। हिमाचल (Himachal) के जिला ऊना (Una) मुख्यालय के नजदीकी गांव बडसाला में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने के बावजूद आइसोलेट (Isolate) होने की बजाय पंजाब के कस्बा जालंधर जाकर अपनी बेटी की शादी कर आया। मामला सामने आते ही ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन के भी हाथ पैर फूल गए। वहीं, पुलिस ने बीडीओ ऊना रमनवीर (BDO Una Ramanveer) की शिकायत के बाद तुंरत एक्शन लेते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Mandi: मंत्री की बेटी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों पर हो FIR, एसपी से शिकायत
बता दें कि बडसाला की एक युवती की शादी 4 मई को पंजाब (Punjab) में होनी थी। शादी के एक दिन पहले घर के मुखिया ने कोविड (Covid) सैंपल करवाया था, जिसकी रिपोर्ट सोमवार शाम को आई। रिपोर्ट आने के बाद मंगलवार सुबह बेटी की शादी के लिए कोरोना संक्रमित पिता परिवार सदस्यों संग पंजाब रवाना हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत प्रधान मौके पर पहुंची, तो पाया कि सभी परिवारिक सदस्य शादी समारोह में चले गए। लौटने के बाद जब पंचायत प्रधान (Panchayat Pradhan) ने संक्रमित और उसके परिवार के लोगों को आइसोलेट होने की हिदायत दी, तो वह उल्टा पंचायत प्रधान से ही उलझ पड़े। उनका कहना था कि जब हमने कोई सैंपल ही नहीं करवाया तो हमारा टेस्ट पॉजिटिव कैसे आ सकता है। संक्रमित और उसके परिवार द्वारा किए गए व्यवहार के बाद पंचायत प्रधान ने प्रशासन को फौरन मामले की सूचना दी, जिसके बाद बीडीओ ऊना की शिकायत पर पुलिस पर ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group