-
Advertisement
बेकाबू ट्रक ने मचाया कोहराम, दर्जनों दुकानों व वाहनों को लिया चपेट में
ऊना। जिला ऊना के सीमांत बाथड़ी बाजार में एक बेकाबू ट्रक( Truck)ने जमकर कोहराम मचाया है। ब्रेक फेल ( Brake fail)होने के चलते चालक ट्रक पर से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक ने बाथड़ी बाजार में दर्जनों दुकानों( Shops) के साथ साथ कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि इस हादसे में कई लोग ट्रक की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए।
वहीं ट्रक के परिचालक ने कूदकर अपनी जान बचाई जबकि चालक ने ट्रक को काबू करने का काफी प्रयास हुआ लेकिन जब तक ट्रक एक खंबे से रुका तब तक बाथड़ी बाजार में दुकानों और वाहनों का काफी नुकसान हो चुका था। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दर्दनाक हादसा: पहाड़ी से बाइक और कार पर गिरे पत्थर, चार की मौत-दो घायल
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह गढ़शंकर से पंजाब नंबर का एक ट्रक बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र (Bathri Industrial Area) जा रहा था। बाथड़ी बाजार से पहले अचानक ट्रक की ब्रेक फेल हो गई। ब्रेक फेल होते ही कंडक्टर चलते ट्रक से कूद गया। वहीं अनियंत्रित हो चुके ट्रक को ड्राइवर ने काफी संभालने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक ने दर्जनों दुकानों व सड़क किनारे खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते कुछ देर तक बाजार में अफरा तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय दुकानदार दिनेश कुमार ने बताया कि वो सुबह दुकान के बाहर खड़ा था, तो एक ट्रक अनियंत्रित होकर आया और दर्जनों दुकानों को चपेट में लिया जिसमें मेरी भी दो दुकानें क्षतिग्रस्त हुई है। दिनेश ने बताया कि इस हादसे के चलते उसकी दुकान का करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि इसके अलावा अन्यों का भी काफी नुकसान हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group