-
Advertisement
![Latest Sirmaur News](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/12/Job.jpg)
बेरोजगारों के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, कंपनियों में भरे जाएंगे 50 पद
नाहन। हिमाचल के बेरोजगारों (Unemployed) के लिए नौकरी का एक और सुनहार मौका आया है। मैसेज मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड और जीयोन लाइफ साइंसेज लिमिटेड पांवटा साहिब में 50 अभ्यर्थियों को रोजगार (Job) प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 29 दिसंबर, 2021 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांवटा साहिब (ITI Ponta Sahib) में प्रात: दस बजे कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड (Mankind Pharma Limited) के लिए 21 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा, जिसमें प्रोडक्शन के दो पद (बी-फार्मा व एम-फार्मा), मेंटेनेंस के 3 पद भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका, दस जनवरी तक करें आवेदन
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई, बीएससी और क्वालिटी कंट्रोल के तीन पदों के लिए बी-फार्मा, एम-फार्मा व मेंटेनेंस के 1 पद के लिए बीटेक मैकेनिकल (B.Tech Mechanical) होना चाहिए। इसके अलावा क्वालिफिकेशन और वैलिडेशन के पांच पदों के लिए बी-फार्मा, एम-फार्मा, एमएससी (माइक्रो) यूएसएफडीए एक्सपीरियंस होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त 7 पद आईटीआई ट्रेनी फ्रेशर्स के भी भरे जाएंगे।
यह भी पढ़ें:हिमाचलः अनुबंध कर्मचारी दो साल में होंगे नियमित,दैनिक वेतनभोगियों -अंशकालिकों को भी सौगात
उन्होंने बताया कि जीयोन लाइफ साइंसेज लिमिटेड कंपनी (Xeon Life Sciences Limited Company) में 29 पद भरे जाएंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव आर एंड डी के 5 पद, क्वालिटी के 4, स्टोर के 3, प्रोडक्शन के 5, केमिस्ट के 3, पैकिंग सुपरवाइजर के 2, क्वालिटी एश्योरेंस के 2 पद भरे जाएंगे, जिनके लिए योग्यता बीएससी, एमएससी, बी फार्मा, एम फार्मा व एमटेक रखी गई है तथा इसके साथ दो से तीन साल का अनुभव होना भी जरूरी है। कंपनी द्वारा पांच आईटीआई फ्रेशर्स के पद भी भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र और अपना बायोडाटा की प्रतिलिपि तथा अनुभव प्रमाण पत्र लेकर आना होगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…