-
Advertisement
केंद्र सरकार ने NDRF के खाते से हिमाचल को दिए 200 करोड़
नई दिल्ली/शिमला। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने प्राकृतिक आपदा से मची तबाही से जुझते हिमाचल प्रदेश को NDRF के खाते से 200 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राज्य आपदा निधि के तहत 360 करोड़ से अधिक की राशि की मंजूरी दी थी। केंद्र एनडीआरएफ कोष (NDRF Fund) से पिछले बकाए की राशि 190 करोड़ रुपए 7 अगस्त को ही जारी कर चुका है।
Ministry of Home Affairs (MHA) has approved release of Rs. 200 crore, as advance from National Disaster Response Fund (NDRF), to Govt of Himachal Pradesh, to help them undertake relief measures for affected people during current Monsoon season. (1/4)
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) August 20, 2023
हिमाचल सरकार का अनुमान है कि इस साल मानसूनी बारिश ने प्रदेश को कम से कम 10 हजार करोड़ का नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने केंद्र से आर्थिक मदद मांगी थी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार हिमाचल में हुए नुकसान के आंकलन (Survey Teams) के लिए टीमें भेजीं हैं। 19 से 21 जुलाई तक ये टीमें प्रदेश का दौरा कर चुकी हैं।
यह भी पढ़े:छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान भी हिमाचल के आपदा पीड़ितों को देगा 15 करोड़
हिमाचल पर केंद्र की है 24×7 नजर
हिमाचल सरकार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हाल ही में 2700 करोड़ रुपये भी मंजूर किए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र सरकार 24×7 हिमाचल में स्थिति की निगरानी कर रही है और स्थिति से कुशलतापूर्वक निपटने के लिए राज्य सरकार को आवश्यक रसद और वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। राहत-बचाव के लिए 20 एनडीआरएफएचक्यू टीमें और हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं।
5 दिन में 78 लोगों की मौत
फिलहाल, आपदा प्रबंधन (Disaster Management) की 20 टीमें और सेना की 20 कॉलम और 3 हेलीकॉप्टर हिमाचल में राहत और बचाव के काम में जुटे हुए हैं। इस साल हिमाचल पर बारिश और भूस्खलन ने ऐसा कहर बरपाया है कि इस साल 24 जून से 335 से अधिक लोगों की मौत हो गई। पिछले पांच दिनों में ही 78 लोग मारे जा चुके हैं।