- Advertisement -
नई दिल्ली/धर्मशाला। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (#Anurag_Thakur) मंगलवार को धर्मशाला नहीं आएंगे। वह दिल्ली से ही कार्यक्रम की वर्चुअली अध्यक्षता करेंगे। बता दें कि दिल्ली से बुलावा आया और उनको सभी कार्यक्रम रद्द करते हुए दिल्ली जाना पड़ा। अनुराग को ये बुलावा पीएमओ (#PMO) की तरफ से आया है और इसी के चलते वे सभी कार्यक्रम रद्द करते हुए आज सुबह-सवेरे दिल्ली पहुंच चुके हैं। आज 9 नवंबर को अनुराग ठाकुर को डीसी आफिस कार्यालय परिसर हमीरपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करनी थी और दोपहर बाद उन्हें नादौन विधानसभा क्षेत्र के कांगू में शूटिंग रेंज और अमतर में नादौन-बेला सड़क का उद्घाटन करना था। इसके बाद अनुराग को धर्मशाला के लिए रवाना होना था। आज के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। पहले अनुराग का सीधे दिल्ली से मंगलवार को धर्मशाला में होने वाले कार्यक्रम में पहुंचने का कार्यक्रम था। पर अब वह धर्मशाला भी नहीं आ पाएंगे।
जाहिर है कि सीएम जयराम ठाकुर भी रविवार को ही दिल्ली (Delhi) से लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने वहां पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय नेताओं से मुलाकात की है। अनुराग ठाकुर की बात करें तो रविवार को अनुराग ने ऊना व हमीरपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी।
- Advertisement -