-
Advertisement
आर्थिक फ्रॉड करने वालों का बनेगा कोड, आधार और पैन से होगा लिंक
कैदियों की तरह अब सरकार आर्थिक अपराधों की आरोपी कंपनियों को भी एक खास नंबर देने जा रही है। इस आइडेंटिफिकेशन नंबर (Unique Identification Number) को यूनिक इकोनॉमिक ऑफेंडर कोड के तौर पर जाना जाएगा। ये यूनिक कोड अल्फान्यूमेरिक होगा। ।
इस कोड की खासियत ये है कि इसे अपराधी के आधार कार्ड से भी लिंक किया जाएगा। अगर अपराध का मामला किसी कंपनी का होगा तो इसे पैन कार्ड (Pan Card) से जोड़ा जाएगा। आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी के सभी मामलों को एक साथ टैग कर दिया जाएगा और फिर उसी 360 डिग्री प्रोफाइल बना दी जाएगी।
अपराधियों की लिस्ट तैयार
बताया जा रहा है कि सेंट्रल इकोनॉमिक इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 2.5 आरोपियों की लिस्ट तैयार की है। इसके चलते अब कई कंपनियां किसी भी कंपनी या अपराधी के बारे में एक साथ जांच कर सकेंगी। ध्यान रहे कि अभी तक ऐसा होता है कि जब एक एजेंसी चार्जशीट फाइल कर देती है तो दूसरी कंपनी अपनी प्रक्रिया शुरू कर देती है।
डेटा किया जाएगा रिकॉर्ड
बताया जा रहा है कि अगर किसी एजेंसी या फिर कोर्ट को इस कंपनी के बारे में पता करना होगा तो ये कोड दिया जाएगा। फिर इसका डेटा एनईओआर में दर्ज किया जाएगा।