-
Advertisement
कांगड़ा में खड्ड में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, ऊना में घर में घुस कर मारपीट
कांगड़ा /ऊना। हिमाचल में क्राइम के मामले लगातारा बढ़ रहे हैं। ताजा मामले कांगड़ा (Kangra) और ऊना जिला में सामने आए हैं। कांगड़ा जिला में जहां खड्ड किनारे एक शव (Dead Body) मिला है। वहीं ऊना में छत पर सोये एक व्यक्ति से मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला मामला कांगड़ा जिला के देहरा उपमंडल के तहत गांव भटेहट बासा में सामने आया है। यहां एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। यह शव भटेहट बासा में लगे हुए जल शक्ति विभाग के पंप हाउस के समीपवर्ती बनेर खड्ड में प्राप्त हुआ है। शव की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने खड्ड के बीच में से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल (Dehra Hospital) भेज दिया है। मृतक व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं की जा सकी है। शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है तथा उसकी आयु 35 से 40 वर्ष तक बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि मृतक ने हल्के भूरे रंग की पैंट पहनी हुई है तथा आसमानी कलर की कमीज पहनी हुई हैए उसके मुंह पर दाढ़ी भी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में गुंडागर्दी का नंगा नाच- लाइव वीडियो में दिखा रेस्टोरेंट संचालक का हाल
ऊना में छत पर सोये व्यक्ति से मारपीट
ऊना (Una) जिला के थाना हरोली के तहत बढेड़ा में घर की छत्त पर सोए एक युवक से मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। डंडों व लोहे की राड से हुए हमले (Attack) में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ हैए जिसे परिजनों ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया गया है। वहीं पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत (Complaint) में जसवीर सिंह निवासी बढेड़ा ने बताया कि वह अपने घर में छत पर सो रहा था तथा घर में परिवार के सभी सदस्य खाना खा रहे थे। तभी गांव के चार लोग मनोज, जस्सा, धीरज तथा काका छत पर आए तथा उस पर डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दियाए जिससे उसको काफी चोटें पहुंची हैं। आवाज सुनकर परिजन छत पर पहुंचे, तो सभी लोग उसे घायल अवस्था मे छोड़कर भाग गए। पुलिस ने जसवीर की शिकायत पर चारों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने पुष्टि की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…