-
Advertisement
हिमाचलः चंडीगढ़-मनाली एनएच पर बेलगाम चालकों पर कसा शिकंजा, झंडे और डंडे उतरवाए
सुंदरनगर। होली के पावन अवसर पर पंजाब से हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण आ रहे श्रद्धालुओं के सरेआम नियमों को ताक पर रखकर सफर करने पर अब मंडी पुलिस सख्त कार्रवाई के मूड में आ गई है। इसके तहत नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर पुलिस द्वारा इन बेलगाम चालकों पर मंडी जिला के प्रवेश द्वार सुंदरनगर में एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। ट्रैफिक पुलिस सुंदरनगर की विशेष टीम ईंचार्ज एसआई सत्य प्रकाश के नेतृत्व में एएसआई किशन कुमार नेगी,हेड कांस्टेबल राजकुमार और एचएचसी रमेश और कांस्टेबल चंद्रप्रकाश ने चमुखा में दो पहिया वाहनों पर नियमों के विपरीत टायर के साथ डंडों को बांध कर लहराए जा रहे झंडों के डंडों को उतारा गया और वाहन चालकों के दस्तावेज भी जांचें गए।
यह भी पढ़ें:डीजीपी कुंडू पहुंचे मैड़ी मेले में, बोले- मालवाहक वाहनों में आने वालों की संख्या में आई कमी
इस दौरान मौके पर डंडों का अंबार लग गया और ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाते हुए नियमों की पालना करने की भी हिदायत दी गई। बता दें कि मंडी पुलिस को नेशनल हाईवे-21 पर होली के त्योहार को लेकर पंजाब से मणिकर्ण आ रहे श्रद्धालुओं द्वारा नियमों की अवहेलना करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इस पर एसपी डी शालिनी अग्निहोत्री और एएसपी आशीष शर्मा द्वारा जिला भर में सख्त निर्देश जारी करते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए गए हैं। इन बेलगाम चालकों द्वारा पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में शांति भंग की जाती है और कई बार बड़ी वारदातों को भी अंजाम दिया जाता है।
यह भी पढ़ें:कांगड़ा में पैराग्लाइडिंग पर रोक, आदेशों की अवहेलना करने पर ब्लैक लिस्ट होंगे पायलट
मामले को लेकर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी पुलिस को पंजाब से मणीकर्ण आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा सड़कों पर नियमों की अवहेलना करने को लेकर शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इस पर पुलिस द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया है और लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय नियमों की अवहेलना करना किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…