-
Advertisement
राशन कार्ड में मोबाइल नंबर को करें अपडेट, यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस
हमारे जरूरी दस्तावेजों में से एक राशन कार्ड (Ration Card) भी बेहद जरूरी दस्तावेज है। राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से फ्री में राशन मिलता है। सभी राशन कार्ड अब आधार कार्ड से लिंक हैं। जिसके चलते डीलर फिंगर प्रिंट लगवाकर ग्राहक को राशन देते हैं। ऐसे में अगर आपसे राशन कार्ड पर गलत नंबर एंटर हो गया है तो आप अपने राशन कार्ड पर घर बैठे सही मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- मेडिकल स्टोर खोलने का मिलेगा मौका, इस तरह करना होगा अप्लाई
बता दें कि राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना बहुत ही आसान काम है। विभाग की तरफ से हर दिन कई जरूरी अपडेट मैसेज के जरिए कार्डधारकों तक भेजे जाते हैं। अब आप घर बैठे बहुत आसानी से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
ऐसे करें अपडेट
राशन कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, जहां आपको अपडेट यूअर रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर के ऑप्शन के निचे दिए गए कॉलम में अपनी जानकारी घर के मुख्य का आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर, घर के मुख्य का नाम और मोबाइल नंबर लिखें और फिर सेव करें। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
बता दें कि देश में 1 जून, 2020 से वन नेशन वन कार्ड स्कीम लागू है। देश के करीब 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा वन नेशन-वन राशन कार्ड शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत आप किसी भी राज्य में रहकर राशन खरीद सकते हैं।