-
Advertisement
#Uttrakhand: कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा एक हजार के पार, 368 नए केस मिले
देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttrakhand) में कोरोना वायरस (Coronavirus) अब विकराल रूप धारण कर चुका है। प्रदेश में आज कोरोना के कारण हुई 8 मौतों के बाद कोरोना से मरने वाले कुल मरीजों का आंकड़ा 1000 की संख्या के पार चला गया। प्रदेश में इस गंभीर महामारी के चलते अबतक 1001 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सोमवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती चार, मैक्स अस्पताल में भर्ती एक, हिमालयन हॉस्पिटल में भर्ती एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक जबकि यूएस नगर के जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई।
वर्तमान में रिकवरी दर 90.25 फीसद
बीते 24 घंटे में 368 नए संक्रमित मामले मिले और आठ मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को अल्मोड़ा में सात, बागेश्वर में 13, चमोली में 20, चम्पावत में नौ, देहरादून में 97, हरिद्वार में 42, नैनीताल में 45, पौड़ी में 19, पिथौरागढ़ में 19, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी में 47, यूएस नगर में 22 और उत्तरकाशी जिले में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इस बीच 700 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। कुल संक्रमितों की संख्या 60744 और एक्टिव मामले 4080 हो गए हैं। इसके अलावा 475 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: #Kangra के बीड़ बिलिंग की तरह Mandi में जल्द उड़ते दिखेंगे मानव परिंदे
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार निजी व सरकारी लैब से कुल 6302 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें 6081 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना के नए मरीज मिलने की दर कम हुई है, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। रविवार को भी 319 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। वर्तमान में रिकवरी दर 90.25 फीसद है।