-
Advertisement
भारतीय सेना में निकली JAG 26, SSC टेक 56 समेत 199 पदों पर वैकेंसी; जल्द करें अप्लाई
नई दिल्ली। भारतीय सेना में अप्रैल 2021 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रम JAG 26 एंट्री, एसएससी टेक्निशियन 56 एंट्री और एसएससीडब्ल्यू टेक्निशियन 27 एंट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। योग्य एवं इच्छुक आवेदक भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- भारतीय सेना JAG 26 अप्रैल 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 11 नवंबर 2020
- भारतीय सेना SSC (TECH) -56 और SSCW (TECH) -27 (APR 2021) कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 12 नवंबर 2020
रिक्ति विवरण: पद का नाम और संख्या
- JAG-26 (अप्रैल 2021) (पुरुष एवं महिला) – 8 पद
- SSC (टेक) -56 – 175 पद
- SSCW (टेक) -27 (APR 2021) – 14 पद
- रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए – 2 पद
शैक्षणिक योग्यता:
- JAG – 26 (अप्रैल 2021, पुरुष और महिला) – न्यूनतम 55% अंकों के साथ लॉ में एलएलबी स्नातक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। उम्मीदवार को बार काउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए।
- SSC (टेक) -56 और SSCW (टेक) -27 (APR 2021) – इंजीनियरिंग के संबंधित ट्रेड में में स्नातक डिग्री। उम्मीदवारों को विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।
आयु सीमा:
- न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
- अधिकतम आयु: 27 वर्ष
- रक्षा कार्मिकों की विधवाओं के लिए- अधिकतम 35 वर्ष की आयु
कैसे करें अप्लाई:
इच्छुक उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड से joinindianarmy.nic.in पर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whatsapp Group
Tags