-
Advertisement
सेंट्रल यूनिवर्सिटी का 30 फीसदी परिसर धर्मशाला व 70 फीसदी देहरा में बनेगा
धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी ( Himachal Pradesh Central University)का 30 फीसदी परिसर धर्मशाला व 70 फीसदी देहरा में बनेगा। यूनिवर्सिटी का मुख्यालय धर्मशाला ही रहेगा। इस बात की जानकारी हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ रोशन लाल शर्मा ( Central University VC Dr Roshan Lal Sharma)ने दी। धर्मशाला में मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. रोशन लाल शर्मा ने कहा कि भारी इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले भवन देहरा में बनेंगे जब कि कम इन्फ्रास्ट्रक्चर वाले स्कूल धर्मशाला ( Dharmshala)में बनेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि शाहपुर में कोई भी भवन नहीं बनेगा।
यह भी पढ़ें: नौकर की हत्या कर मालिक ने नाले में जला दिया शव, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि 14 जून को देहरा कैंपस के लिए जमीन मिल गई है जबकि धर्मशाला में भी जल्द ही मिल जाएगी। इसके लिए सर्वे रिपोर्ट ( survey report)का इंतजार है उसके आने के धर्मशाला में भी भूमि को स्वीकृति मिल जाएगी। अगर रिपोर्ट सही नहीं आती है तो अगला विकल्प देखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर धर्मशाला में निजी भूमि को भी अधिग्रहित किया जाएगा। वीसी ने कहा कि देहरा की भूमि पर भवन नियोजित तरीके से बनाया जाएगा। इसकी एवज में हमारा शैक्षणिक कार्य प्रभावित नहीं होगा। कम से कम समय में निर्माण पूरा किया जाएगा। देहरा में जितनी भूमि मिलनी थी मिल चुकी है। 300 हेक्टेयर की जरूरत है नियमों के अनुसार देहरा में 115 हेक्टेयर में परिसर बनेगा। सीयू परिसर के लिए इससे ज्यादा जरूरत नहीं है। प्रस्ताव भी इतने का ही दिया था।